एक बार फिर राज्यसभा में धनखड़ पर `भड़कीं` जया बच्चन
मॉनसून सत्र के दौरान एक बार फिर संसद की कार्रवाही शुरू हो गई है. लेकिन एक बार फिर जया बच्चन को लेकर राज्यसभा में बवाल हो गया. दरअसल घनश्याम तिवाड़ी ने LOP पर कुछ दिन पहले असंसदीय टिप्पणी की थी जिस पर विपक्ष की तरफ़ से नोटिस दिया गया था. विपक्ष ने आज उस मुद्दे को उठाया था, इसी दौरान जया बच्चन पर टिप्पणी चेयरमैन ने की जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉक आउट किया.