Apple on iPhone Hacking: `हम हैकिंग से डरने वाले नहीं..` भड़क उठे राहुल गांधी
Oct 31, 2023, 22:46 PM IST
Apple on iPhone Hack Alert: असदुद्दीन ओवैसी, राघव चड्ढा और शशि थरूर समेत विपक्ष के कई नेताओं ने फ़ोन हैकिंग की आशंका जताई है। इस पर अमित मालवीय ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. भारत में फोन हैकिंग अलर्ट पर एप्पल का बड़ा बयान आया है. फोन हैकिंग अलर्ट पर एप्पल ने सफाई देते हुए कहा हम किसी सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराते.