दीपावली से पहले दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से बिगड़े हालात
दीपावली से पहले ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे है...आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से सुबह धुंध दिखाई दी..आनंद बिहार इलाके में सुबह AQI लेवल 405 दर्ज किया गया..वही बावना में सुबह AQI 400 पर पहुंच गया..साहिबाबाद में सुबह AQI 405 दर्ज किया गया..गाजियाबाद में AQI लेवल 375 पहुंच गया..प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।