Online Gaming For Kids: बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग से खतरा ? जानें विशेषज्ञों का क्या कहना है
Apr 26, 2023, 08:40 AM IST
देश में इस समय गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और अब गर्मी के चलते कई Schools में Summer vacations शुरू हो गयीं हैं , बेंगलौर स्थित रिसर्च फर्म Kantar (कान्तार) की रिसर्च के मुताबिक भारत के 85 फीसदी माता-पिता इस बात से परेशान हैं कि उनका बच्चा गर्मियों की छुट्टी में दिन भर बस फोन पर लगा हुआ है. वीडियो में जानिए विशेषज्ञों की राय