बाबा से तकरार... बिहार में सबके अपने-अपने वोट बैंक
May 16, 2023, 18:06 PM IST
बिहार में बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगा हुआ है. इस दौरान सियासत भी खूब गर्म है. बिहार से आने BJP के तमाम बड़े नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है. तो वहीं RJD-JDU और कांग्रेस ने बाबा का विरोध किया है.