`कानून के राज में बम धमाका अस्वीकार्य है..` भड़क गए उपराज्यपाल !
Oct 30, 2023, 08:34 AM IST
Kerala Blast LIVE Updates: केरल के एर्नाकुलम में प्रार्थना के दौरान धमाका हुआ है. जिसमें एक की मौत, 23 घायल हो गए. जांच एजेंसी केरल धमाके में जुट गई है. अब इस घटना पर केरल के उपराज्यपाल Arif Mohammed Khan की प्रतिक्रिया सामने आई है.