Arjun Munda: `किसान के हितों की चिंता हमें ज्यादा है, हम बातचीत के लिए तैयार हैं`
Kisan Andolan: केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा किसानों के मार्च पर बोले कि, "हमें किसानों के हितों की परवाह है. अगर कोई इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है तो यह हमारी चिंता नहीं है. हम हमेशा बातचीत और चर्चा के लिए तैयार रहे हैं और हम सब कुछ करने के लिए तैयार हैं." इस मुद्दे का समाधान ढूंढना संभव है. यह मुद्दा राज्य सरकारों से भी जुड़ा है. हमें इस मुद्दे को समझने और इसे हल करने का तरीका खोजने के लिए समय चाहिए..."