No Confidence Motion को लेकर Arjun Ram Meghwal का विपक्ष पर वार, `आपस में एकता की टेस्टिंग कर रहा`
Aug 08, 2023, 12:43 PM IST
No Confidence Motion 2023: संसद के मॉनसून सत्र के दौरान आज विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा। इससे पहले बीजेपी ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक की। इस दौरान कानून मंत्री Arjun Ram Meghwal ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कड़ा वार किया और कहा कि, 'आपस में एकता की टेस्टिंग कर रहा है विपक्ष'.