आज जम्मू जाएंगे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू का दौरा करेंगे. यह उनका एक दिन का दौरा है। सेना प्रमुख सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. हाल के दिनों में जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले बढ़े हैं. रियासी, नौशेरा, कठुआ, डोडा में पिछले 1 महीने में 7 बड़े आतंकी हमले या मुठभेड़ हुई है. जिसमें 12 जवान शहीद हुए हैं. ऐसे में प्रमुख का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.