सिल्कयारा टनल में सेना का `ऑपरेशन मूषक` शुरु
Nov 27, 2023, 02:27 AM IST
15 दिन से उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल में फंसे मज़दूरों को निकालने के लिए अब सेना का 'ऑपरेशन मूषक' तैयार है.. सुरंग में 10 मीटर दूर 41 मज़दूर को इंतज़ार अब अब जल्द होने की उम्मीद है. तमाम चुनौतियों के बाद सेना का ये ख़ास ऑपरेशन कारगर माना जा रहा है. तमाम चुनौतियों के बाद सेना का ये प्लान बेहद अहम है. रेस्क्यू में जुटी सभी एजेंसियों का मकसद सुरक्षित मज़दूरों की वापसी है और इसके लिए वो हर प्लान पर पूरी मजबूती से काम कर रही हैं.. हम आपको बताते हैं कि आख़िर क्या है सेना का 'ऑपरेशन मूषक'