Nuh Violence पर बहुत बड़ा खुलासा! Hodal Chowk पर जमा हुए थे करीब 25 उपद्रवी
Aug 03, 2023, 13:55 PM IST
Nuh Violence: हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस ने 139 लोगों को गिरफ्तार किया है और 45 एफआईआर दर्ज की हैं. तीन एफआईआर सोशल मीडिया पर भड़काऊ चीजें पोस्ट करने वालों के खिलाफ हैं. नूह हिंसा की जांच के लिए 10 एसआईटी बनाई गई हैं. हर टीम पांच एफआईआर की जांच करेगी. तो वहीं नूंह हिंसा पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। Hodal Chowk पर जमा हुए थे करीब 25 उपद्रवी |