Bakra Eid 2023: Mumbai की एक Society में मिले 55 बकरे, Parking में छिपाकर रखा था
Jun 29, 2023, 10:48 AM IST
Bakra Eid 2023: बकरीद के मौके पर मुंबई की एक सोसाइटी में करीब 55 बकरे देखने को मिले। इन बकरों को सोसाइटी की पार्किंग में छिपाकर रखा गया था। फिर बकरों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट। इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की बड़ी खबरें फटाफट।