Article 370 News: `हमने लोगों की चिंताओं का समाधान किया` PM Modi | Breaking | SC
Dec 12, 2023, 09:49 AM IST
PM Modi on SC Verdict Article 370: अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी ने लेख लिखा है. बात दें कई अखबारों में पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा है. उन्होंने कहा कि'अनुच्छेद 370, 35A बाधा की तरह थे जिससे लोगों की दूरियां बढ़ीं. 'हमने लोगों की चिंताओं का समाधान किया'.