फारुख इंकलाबी बोले-आर्टिकल 370 दोबारा कश्मीर को वापस नहीं मिलेगा
Dec 11, 2023, 01:24 AM IST
केंद्र सरकार द्वारा 2019 जम्मू कश्मीर कश्मीर को मिलने वाली विशेषाधिकारी की धारा
370 को खत्म करने के मामले आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट आ मामले में फैसला सुना सकती है। इस धारा 370 को खत्म करने की वैधानिकता को चुनौती देते हुए 40 याचिकाए दायर की गई है। जिसपर अनेकों वकीलों ने अपनी दलीलें रखी। आपको बता दें कि 2019 में जम्मू कश्मीर से इस धारा के खत्म होने के बाद आतंकवाद पर सरकार रोक लगाने में कामयाब हुई है। कसम संविधान की में PDP नेता फारुख इंकलाबी ने कहा कि आर्टिकल 370 दोबरा कश्मीर को वापस कभी भी नहीं मिलेगा