Arvind Kejriwal Resignation: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान
Sep 15, 2024, 12:44 PM IST
Arvind Kejriwal Speech LIVE: केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया है. केजरीवाल ने आप दफ्तर में अपने एक संबोधन में कहा, इसलिए मैं आज जनता की अदालत में आया हूं, दोस्तों मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं और तबतक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जबतक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है तबतक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. आज से कुछ दिन महीनों बाद चुनाव है. आपको लगता है कि मैं इमानदार हूं तो मेरे पक्ष में वोट दे देना.