Arvind Kejriwal Arrest News: CM ने कहा, लोगों को तकलीफ न हो- आतिशी
सोनम Mar 24, 2024, 20:54 PM IST Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कस्टडी से पहला ऑर्डर जारी किया। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कस्टडी से केजरीवाल का पहला ऑर्डर पढा. कहा, 'अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली वाले सिर्फ उनके मतदाता नहीं है, वे दिल्ली वालों को अपने परिवार की तरह मानते हैं। यही कारण है कि आज इतनी मुश्किल परिस्थिति में होते हुए भी वे अपने परिवार यानी कि दिल्ली वालों के बारे में सोच रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कस्टडी से दिल्ली की पानी और सीवर व्यवस्था के संबंध में जल मंत्री को निर्देश दिए। उनको कहा कि उन्हें ईडी कस्टडी के दौरान मालूम हुआ कि अनेक इलाकों में पानी और सीवर समस्या पैदा हो गई है। इसलिए इस समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाए जाएं। जल मंत्री मुख्य सचिव समेत सभी अधिकारियों को इस संबंध में आदेश दे।