Arvind Kejriwal Bail News: सुप्रीम कोर्ट का बहुत शुक्रिया- अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal Bail News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। सबसे पहले वो आज 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आपको बता दें बीती शाम केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए। कल ही दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी। जेल से निकलते ही केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द वापस आएंगे। तिहाड़ जेल से बाहर निकलकर केजरीवाल ने कहा कि देश को तानाशाही के खिलाफ लड़ना है।