अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को फ्री तीर्थ यात्रा की सौगात दी
Nov 27, 2023, 17:45 PM IST
Kejriwal Punjab Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर है। अपने दौरे
केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बड़ी सौगात दी। सीएम केजरीवाल ने पंजाब के लोगों के लिए फ्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरूआत की। केजरीवाल ने इस योजना की शुरूआत करते हुए कहा कि हमें जनता का आर्शीवाद मिला है। 6 दिन का रास्ता है, आना जाना है..लगभग तीन दिन आप वहां पर रहोगे..आसपास 5 गुरुद्वारे देखने का आपका प्रोग्राम बनाया गया है।केजरीवाल ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा मजा आपको ट्रेन की यात्रा में आएगा, जब ट्रेन में भजन गाते हुए यात्रा करेंगे ये आपकोजीवनभर याद रहेगा। केजरीवाल ने लोगों को सलाह दी कि ठंड का टाइम है अपना ख्याल रखना, रास्ते में आपके लिए डॉक्टरका भी इंतजाम किया गया है।