महाकुंभ में साधु के भेष में घुसपैठ की साजिश! आतंकियों का खतरनाक प्लान
Dec 30, 2024, 14:32 PM IST
महाकुंभ में आतंकियों की घुसपैठ की साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी अघोरी साधु के भेष में मेले में प्रवेश कर सकते हैं. इसे लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. हर श्रद्धालु की जांच की जा रही है. एआई कैमरे, ड्रोन और स्नाइपर्स की तैनाती की गई है. साधु-संतों से भी आधार कार्ड दिखाने को कहा गया है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महाकुंभ की सुरक्षा के लिए 50,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.