Arvind Kejriwal Press Conference: 4 जून को जा रही है मोदी सरकार- केजरीवाल
Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अंतरिम बेल पर हैं। इस दौरान आज दूसरी बार केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान केजरीवाल ने कहा कि, कल अमित शाह ने कहा की AAP पार्टी के सपोर्ट पाकिस्तानी हैं. दिल्ली और पंजाब के लोगों ने सरकार बनाई क्या वह पाकिस्तानी है. गुजरात के लोगों ने 14% वोट दिया क्या वह पाकिस्तानी है. आम आदमी पार्टी को पंचायत चुनाव में वोट मिले क्या वह लोग पाकिस्तानी हैं. आपको प्रधानमंत्री ने अपना वारिश चुना है तो क्या आपको इतना अहंकार हो गया. 4 जून को बीजेपी जा रही है थोड़ा अहंकार कम कीजिए. कल योगी जी भी दिल्ली आए और उन्होंने मुझे गालियां दी जबकि आपके दुश्मन तो आपकी पार्टी में ही हैं. आपको यूपी से हटाने के लिए तैयारी चल रही है. मुझे गालियां देने से कोई फायदा नहीं है. 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करिए.