Arvinder Singh Lovely Joins BJP: कई बड़े नेता करेंगे BJP ज्वाइन- लवली
सोनम May 05, 2024, 17:10 PM IST Arvinder Singh Lovely Joins BJP: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अरविंदर सिंह लवली कल बीजेपी में शामिल हो गए। न सिर्फ लवली बल्कि दिल्ली कांग्रेस के 5 बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए। अरविंदर सिंह लवली से आज ज़ी न्यूज़ ने उनके फैसले को लेकर बात की। जिसमें लवली ने आरोप लगाया कि अजय माकन ने कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है। लवली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की विचारधारा टुकड़े-टुकड़े वाली है और क्या खुलासा किया लवली ने आप भी सुनिए , का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।