Asaduddin Owaisi On BJP: Sangareddy Rally में ओवैसी का हमला, `दम है तो चीन पर Surgical Strike करें`
May 31, 2023, 08:22 AM IST
Asaduddin Owaisi On BJP: Sangareddy में Rally को संबोधित करने के दौरान AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। ओवैसी ने रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर पलटवार किया और बोले, 'दम है तो चीन पर Surgical Strike करें। इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए ओवैसी ने बीजेपी को लेकर क्या कुछ कहा।