Rahul Gandhi ने देश के मुसलमानों की बात की तो भड़क उठे Asaduddin Owaisi
Jun 01, 2023, 01:50 AM IST
अमेरिका के सेनफ्रैसिस्को में राहुल गांधी के देश के मुसलमानों को बीजेपी के सरकार के डरा हुआ बताने पर AIMIM के चीफ असउद्दीन ओवैसी ने उन्हें करारा जबाब दिया। ओवैसी ने राहुल गांधी के बयान को गैरबाजिव बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में मुसलमानों के साथ हादसे हुए और जब कांग्रेस सरकार में भी तो उसने गुजरात के मुसलमानों का साथ नहीं दिया।