Anand Mohan Release: आनंद की रिहाई पर Asaduddin Owaisi का हमला, `सियासी फायदे के लिए आनंद की रिहाई`
Apr 27, 2023, 14:39 PM IST
कृष्णैया हत्याकांड के आरोपी आनंद मोहन की रिहाई को लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा हमला किया और कहा कि, 'सियासी फायदे के लिए आनंद की रिहाई हुई'. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें ओवैसी ने क्या कुछ कहा।