Asaduddin Owaisi News: भड़के ओवैसी..विरासत का बताया अपमान | Sunheri Masjid

Dec 29, 2023, 17:09 PM IST

Asaduddin Owaisi on Sunheri Masjid: सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने का मामला जैसे ही सामने आया उसके बाद सियासत तेज हो गई. दरअसल अमरोहा के सांसद दानिश अली और AIMIM के नेता असद्दुदीन ओवैसी ने मस्जिद को हटाने का विरोध किया है. आपको बता दें सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के लिए दिल्ली की एनडीएमसी ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया और इस नोटिस के जरिए उसने जनता से राय मांगी कि आखिरकार चौराहे के बीच में बनी सुनहरी बाग मस्जिद को हटाया जाए या फिर नहीं जानता अपनी राय 1 जनवरी 2024 तक दे ताकि एनडीएमसी फैसला ले सके.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link