`ये सिर्फ धुंआ है, ये कोई इंसाफ नहीं है..`, CAA और NRC पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
Asaduddin Owaisi Video: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर असदुद्दीन ओवैसी भड़के. ओवैसी ने कहा बीजेपी का मैन उद्देश्य देश NPR और NRC को लाना है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ धुंआ है. असम में 1600 करोड़ रुपए खर्च किए NRC पर. 50 हजार सरकारी अफसरों ने काम किया और 19 लाख लोगों को कहा गया कि भारत के नागरिक नहीं है. सुनिए उनका पूरा बयान.