Asaduddin Owaisi on Shah Razakar Statement: 40 साल से RSS को हरा रहे हैं- ओवैसी
Asaduddin Owaisi on Shah Razakar Statement: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रजाकार वाले बयान पर AIMIM अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा है हैदराबाद में कोई रजाकार नहीं है. हैदराबाद में 40 साल से आरएसएस को हरा रहे हम हैं.