`मेरा 3 मिनट का भाषण हटाया गया`- PMO पर Ashok Gehlot ने लगाया आरोप | PM Modi visit Rajasthan
Jul 27, 2023, 09:32 AM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा.