PMO के जवाब पर Ashok Gehlot का पलटवार, `रात को बताया गया भाषण नहीं होगा`
Jul 27, 2023, 15:26 PM IST
Ashok Gehlot Vs PMO: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मेरा 3 मिनट का पूर्व निर्धारित संबोधन हटा दिया है. इसके बाद गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.इसके पलटवार में पीएमओ ने भी करारा जवाब दिया जिसे लेकर अशोक गहलोत पर फिर पलटवार किया। इस रिपोर्ट में जानें क्या कुछ कहा।