Atiq Ahmed: हाई सिक्योरिटी बैरक में अतीक अहमद, उमेश पाल केस में अशरफ की भी पेशी | Umesh Pal Case
Mar 28, 2023, 09:49 AM IST
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के मुख्य आरोपी अतीक अहमद (Atique Ahmed) को यूपी पुलिस (UP Police) की टीम साबरमती जेल (Sabarmati Prison) से प्रयागराज पहुंच चुकी है. उमेश पाल को अगवा करने के मामले में MP-MLA कोर्ट अतीक अहमद सजा सुना सकती है.