Assembly Election Exit Poll Results 2023: महा एक्जिट पोल में जानें कौन दौड़ में आगे और कौन पीछे
Dec 01, 2023, 19:25 PM IST
Exit Poll Results 2023: 5 राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. लेकिन उससे पहले महा एक्जिट पोल में सभी राज्यों के नतीजे हम आपको बता रहे हैं. मध्य प्रदेश का महा EXIT POLL में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी को 118-136 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 92-109 सीटों का अनुमान है.अन्य को 02 से 12 सीटें मिल सकती हैं. 5 एजेंसियों के औसत सर्वे में भी BJP आगे दिखाई दे रही है. ज़ी न्यूज़ पर देखें सबसे सटीक EXIT POLL