Assembly Election Result 2023: कमल या हाथ, जनता किसके साथ? | Exit Poll

Dec 02, 2023, 19:19 PM IST

Assembly Election Result 2023: इससे पहले चारों राज्यों के एग्जिट पोल में यानि पूर्वानुमानों में कांग्रेस को 2 और बीजेपी को 2 राज्य मिलते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन सभी पार्टियां अपनी जीत और दूसरे की हार का दावा कर रही हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सत्ता के आसार हैं तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वापसी करती दिख रही है. तेलंगाना में भी कांग्रेस, KCR को सत्ता से बेदखल करती दिख रही है.यानी स्कोर 2 और 2 का नजर आ रहा है. लेकिन हर पार्टी अपनी अपनी जीत के दावों के साथ ताल ठोंक रही हैं. कांग्रेस तो परसों यानि 4 तारीख को मिजोरम में होने वाली मतगणना से पहले वहां भी अपनी जीत का दावा कर रही है. कमाल की बात तो ये है कि एग्जिट पोल में इन राजनीतिक पार्टियों को जहां जीत दिख रही है वहां तो वो गदगद हैं. लेकिन जहां हार की आशंका जताई गई है. उन परिणामों को वो सिरे से नकार रहे हैं .सच क्या है एग्जिट पोल कितने सही हैं और पार्टियों के दावों में किसका दावा कितना दमदार है. उसके लिए सिर्फ 15 घंटे का इंतजार बाकी है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link