Assembly Election Results: ममता बनर्जी का कांग्रेस पर बयान, `सीट बंटवारा होता तो ये नतीजे नहीं होते`
Dec 04, 2023, 17:45 PM IST
Assembly Election Results: टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर अपना बयान दिया है. वे कांग्रेस पर बोलती हैं कि कांग्रेस ने सिर्फ तेलंगाना जीता है. हमने बार-बार कहा था कि चलो सीट शेयरिंग कर लेते हैं, अगर सीट शेयरिंग हो जाती तो ये नतीजा नहीं होता. वोट कटने से बीजेपी की जीत हुई है. कुछ छोटी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे जिससे बीजेपी को मदद मिली. केवल अभियान और विज्ञापन से काम नहीं चलता, एक रणनीति बनानी होगी और जमीन पर काम करना होगा।