Assembly Election Results: सांसदों की पुकार, `तीसरी बार मोदी सरकार` | CG | MP
Dec 04, 2023, 18:21 PM IST
Assembly Election Results: बार-बार मोदी सरकार, तीसरी बार भी मोदी सरकार. ये हम नहीं कह रहे बल्कि बीजेपी के सांसद आज संसद में इसी नारे को लगाते हुए नजर आए हैं. बीता दें पीएम के संसद पहुंचने का ये मौका था. 3 राज्यों में मिली जीत से बीजेपी नेता इस कदर जोश में दिखे कि तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के नारे लगाने शुरू कर दिए. इससे पहले पीएम मोदी ने विपक्ष को हार से सबक लेने की नसीहत भी दी थी.