Assembly Election Voting: अबकी बार किस सरकार का बजेगा डंका? | Election 2023
Nov 30, 2023, 18:33 PM IST
Assembly Election 2023 Voting: करीब एक घंटे बाद तेलंगाना में वोटिंग खत्म हो जाएगी. बाकि सभी राज्यों में मतदान खत्म हो चूका है. इसके साथ ही शुरू हो जाएगा सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे का इंतज़ार. आज राजपथ में सबसे पहले आपको तेलंगाना ले चलेंगे और बात करेंगे किसके पक्ष में जा सकता है जनादेश.