Ratlam Minister Statements: स्कूल में `यस सर, यस मैडम` होगा बंद!
Aug 29, 2024, 17:46 PM IST
Ratlam Minister Statements: स्कूलों में जब अटेंडेंस होती है तो सभी छात्र यस सर या यस मैम कह कर अपनी हाजिरी लगवाते हैं. लेकिन रतलाम में अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मध्य प्रदेश के मंत्री जी ने एक अनोखा फरमान जारी किय़ा है. और जिसके बाद लोग कह रहे हैं जैसे मध्य प्रदेश अपने अजब गजब कारनामें के लिए मशहूर है. वैसे ही मंत्री जी का बयान है.