Atal Setu Bridge Mumbai: घंटो का सफर, अब मिनटों में कवर
Jan 12, 2024, 17:36 PM IST
महाराष्ट्र को पीएम मोदी ने आज बड़ी सौगात दी है. पीएम ने अटल सेतु का उद्घाटन किया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस पुल का नाम अटल सेतु रखा गया है. ये पुल 17,840 करोड़ की लागत से बना है. इस ब्रिज की लंबाई 21.8 KM है.