Atiq Ahmed: पूछताछ के दौरान बौखलाया अतीक, गिड़गिड़ा कर कहा- आखिरी बार Asad को दिखा दो
Apr 15, 2023, 17:00 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और अतीक अहमद के बेटे असद को कब्र में दफना दिया गया है. असद के जनाजे में बुर्के वाली महिला के पहुंचने पर बवाल हुआ.इसी के साथ असद को आखिरी बार देखने के लिए माफिया अतीक अहमद धूमनगंज थाने में गिड़गिड़ाया.