Atiq Ahmed: चकिया का Atiq कैसे बना गुनाहों का बादशाह, देखिए माफिया की क्राइम फाइल!
Apr 15, 2023, 23:49 PM IST
1989 में एक तांगे वाले के लड़के के अपराध की क्रिमिनल हिस्ट्री शुरू हुई. प्रयागराज तब इलाहाबाद हुआ करता था. चकिया के अतीक अहमद का नाम पहली बार हत्या में सीधे-सीधे जुड़ा. देखिए अतीक ने अपने गैंगस्टर गुरु पर क्यों बरसाए बम और माफियागिरी करते-करते देशविरोधी बन गया अतीक?