Atiq Ahmed News: Sabarmati Jail से रवाना होते वक्त अतीक बोला, `मुझे मारना चाहते हैं` | BREAKING NEWS
Apr 11, 2023, 15:03 PM IST
अतीक अहमद को एक बार फिर गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। अतीक को वैन में बैठा कर प्रयागराज के लिए निकल चुका है यूपी पुलिस का काफिला। अतीक ने वैन में बैठते वक्त कहा कि, 'ये मुझे मारना चाहते हैं'.