Atiq Ahmed News : बिना मेडिकल अतीक की होगी पेशी, थोड़ी देर में कोर्ट के लिए होंगे रवाना
Mar 28, 2023, 10:32 AM IST
उमेशपाल किडनैपिंग मामले में बिना मेडिकल अतीक की होगी पेशी। राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की किडनैपिंग और हत्या का भी आरोप है. उमेश पाल को अगवा करने के मामले में MP-MLA कोर्ट अतीक अहमद सजा सुना सकती है. बार एसोसिएशन ने भी अनुरोध किया है कि इस मामले में आज ही फैसला सुनाया जाए.