Atiq Ahmed News: CM योगी की `स्पेशल टीम` से होगा अतीक का सामना, अब अतीक की असली `रगड़ाई` !
Apr 12, 2023, 15:22 PM IST
माफिया अतीक अहमद को साबरमती सेंट्रल जेल से उत्तर प्रदेश से प्रयागराज लाया जा रहा है. अतीक अहमद की पूछताछ के लिए यूपी पुलिस 'स्पेशल टीम' बनाई है. प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा के अंदर प्रवेश कर चुकी है. प्रयागराज पहुँचने से पहले ED अतीक के करीबियों पर कार्रवाई कर रही है. देखिए ये रिपोर्ट