BREAKING NEWS: Atiq Ahmed के वकील Saulat Hanif का बड़ा कबूलनामा, `Umesh Pal Hatyakand की थी जानकारी`
May 05, 2023, 11:25 AM IST
माफिया अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ का पूछताछ में बड़ा कबूलनामा सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि सौलत हनीफ ने कहा कि, 'उमेश पाल हत्याकांड की जानकारी थी।' सौलत हनीफ ने ही असद को उमेश की फोटो भेजी थी'. इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए पूरा बयान।