Mohit Jaiswal Case: CBI Court के आरोप तय करने पर Atiq Ahmed का बेटा Umar, `हमे फंसाया गया` |BREAKING
Apr 07, 2023, 15:55 PM IST
मोहित जैसवाल केस में आज लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने अतीक अहमद और उसके बेटे उमर पर आरोप तय कर दिए हैं। आरोप तय होने पर उमर ने कहा कि, 'हमें फंसाया गया है'. बता दें कि अतीक को उमेश पाल हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है। इस बीच वे एक और केस में फंसता दिखाई दे रहा है।