Atiq-Ashraf Muder: माफिया अतीक के `मोहब्बत` में अल कायदा के आंसू ! दोनों भाइयों को बताया `शहीद`
Apr 22, 2023, 12:32 PM IST
अलकायदा ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद भारत पर हमले की धमकी दी है. ईद के मौके पर जारी किए संदेश में इस आतंकी संगठन ने बदला लेने की धमकी देते हुए दोनों भाइयों को 'शहीद' बताया. अल-कायदा की प्रोपेगेंडा मीडिया विंग अस-साहब ने 7 पन्नों की मैगजीन जारी की है, जिसमें आतंकी संगठन ने मुसलमानों को 'आजाद' करने का वादा किया है.