Atiq-Ashraf Murder: अतीक मर्डर पर सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन, खाकी का कबूलनामा... बड़ा खुलासा
Sat, 22 Apr 2023-10:49 am,
Atique Ashraf Murder: माफिया से नेता और फिर सांसद बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हाल ही में हत्या कर दी गई. हालांकि उसके अंत के बाद अब लगातार हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. ये वो पुलिसवाले हैं, जिनका सुरक्षा घेरा तोड़कर आए 3 लड़कों ने दोनों माफिया भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। प्रयागराज के ऐसे चार पुलिसवकर्मी ZEE NEWS के कैमरे पर हैं। देखिए ZEE NEWS पर अतीक मर्डर पर सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन