साबरमती जेल से भी बिल्डर को धमकी दे रहा था Atiq, बोला- इंशाअल्लाह जल्द हिसाब करूंगा
Apr 18, 2023, 20:27 PM IST
माफिया अतीक अहमद और बिल्डर की चैट वायरल हो गई है. इस व्हाट्सएप चैट में अतीक बिल्डर को जेल से धमकी देता हुआ दिखाई दे रहा है. देखिए इस चैट में अतीक ने बिल्डर को क्या कुछ कहा.