Atiq का बिल्डर को धमकी देने का चैट वायरल, बिल्डर को कहे थे अपशब्द | Atiq Ashraf Murder
Apr 18, 2023, 14:54 PM IST
Atique Ahmed WhatsApp Chat: माफिया से नेता और फिर सांसद बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हाल ही में हत्या कर दी गई. हालांकि उसके अंत के बाद अब लगातार हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. फिलहाल, अतीक अहमद का एक व्हाट्सऐप चैट तेजी से वायरल हो रहा है.