अतीक के बेटे की मुसलमानों से अपील, मां `शाइस्ता `के एनकाउंटर का जताया डर
Apr 28, 2023, 19:47 PM IST
अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने एक फतवा जारी किया है. इस फतवे में अली ने मुसलमानों से एक होने की बात कही है. अली ने सपा और बीजेपी को वोट ना देने की भी अपील की है. तो वहीं अली अहमद ने अपनी मां शाइस्ता के एनकाउंटर की भी आशंका जाहिर कर दी है.