मौत से पहले Atique Ahmed ने किया बड़ा खुलासा- गुड्डू मुस्लिम ने गोली चलाने को कहा
Apr 20, 2023, 09:25 AM IST
पुलिस पूछताछ में अतीक अहमद ने गुड्डू मुस्लिम पर बड़ा खुलासा किया है. अतीक ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम के कहने पर असद ने गोली चलाई थी. गुड्डू ने असद को उकसाते हुए कहा कि इलाहबाद को भाई (अतीक अहमद) के जैसा दहलाओ.